फगवाड़ाः कपूथला के फगवाड़ा में गोली चलने से युवक की मौत हो गई। घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में मामूली बहस के बाद व्यक्ति द्वारा गोली मारकर नौजवान का कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान अविनाश उर्फ गोलू पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वहीं इस घटना को लेकर एसपी माधवी शर्मा ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि क्रेटा सवार युवकों द्वारा गोली चलाकर फरार होने का मामला गलत है।
एसपी ने बताया कि आरोपी अविनाश के जानकार कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान अविनाश का जानकारों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जसप्रीत उर्फ जस्सा ने अविनाश पर गोली चला दी। एसपी ने कहाकि जसप्रीत के पास यह अवैध हथियार था और उसने एक ही गोली चलाई थी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद अविनाश को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने कहाकि इस घटना में 3 आरोपियों के नाम सामने आ है। तीनों आरोपियों को काबू करने के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई है। अब तक पुलिस एक साथी को राउंडअप करने में कामयाब हुई है। वहीं मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि सभी आरोपी लोकल ही रहने वाले है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर पर्च दर्ज कर लिया गया है।