मंडी गोबिंदगढ़ः पंजाब के डीजीपी के आदेशानुसार पुलिस थानों में कई सालों से खड़ी एक्सिडेंट्ल गाड़ियों का जल्द निपटारा किया जा रहा है। इसके तहत फतेहगढ़ साहिब जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में खड़े 200 दोपहिया वाहनों का निपटारा किया गया। इस संबंध में फतेहगढ़ साहिब की एसपी (एच) हरवंत कौर मंडी गोबिंदगढ़ थाने पहुंचीं और दोपहिया वाहनों की चाबियां मालिकों को सौंपी।
एसपी हरवंत कौर ने बताया कि पंजाब के डीजीपी के आदेशानुसार विभिन्न मामलों में थाने में खड़े वाहनों का निपटारा करके उनके वारिसों को सौंपा जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह मुहिम जारी रहेगी। जिसमें वाहनों की कागजों की जांच पड़ताल के बाद माहिकों को सौंपे जाएंगे। इस मौके एक वाहन मालिक ने बताया कि उसके बाइक का एक्सिडेंट हो गया था। आज उन्हें एक साल बाद उनका बाइक वापस मिला है। जो खुशी की बात है। उसने बताया कि किस्तों पर नया बाइक खरीदा था। एक्सिटेंड होने के बाद वह लगातार थाने में खड़ा था। फिर भी उसने बाइक की किस्तें भरी।