नाभाः गांव दुल्लदी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे की हालत में बेटे ने बेरहमी से ईंट मारकर अपने ही पिता की हत्या कर डाली। यह घटना इतनी गंभीर है कि लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए। पारिवारिक मेंबरों ने बताया कि बेटा कुलदीप अकसर ही घर में लड़ाई झगड़ा करता था। बिते दिनी वह पिता के साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगा।
इस दौरान गाली-गलौच करते हुए उसने ईंट से पिता पर हमला कर दिया। जिससे उसके पिता साहिब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कुलदीप मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का जायजा लेते कार्रवाई आंरभ कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। परिवार के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी।