मोहालीः लुधियाना की कमल कौर भाभी की हत्या करने वाले अमृतपाल सिंह मेहरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मोहाली के समाजसेवी सिमरनजीत सिंह और कुलदीप अटवाल ने कहा कि निहत्थी लड़की की हत्या करने वाले अमृतपाल सिंह को पंजाब में योद्धा बताया जा रहा है और उसके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में अमृतपाल जैसे लोग योद्धा नहीं, बल्कि ऐसे लोग पूरी सिख कौम को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निहंग का बाणा पहनकर ये लोग उस बाणे को भी बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह बात सामने आ रही है कि अमृतपाल एक लड़की की हत्या करने के बाद विदेश भाग गया है। अगर वह खुद को इतना बड़ा योद्धा मानता है तो वह देश छोड़कर क्यों भाग गया। उसे यहीं रहना चाहिए था लेकिन अब वह पीठ दिखाकर छिप रहा है। सिमरनजीत सिंह ने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ गरीब लोगों को धमका सकते हैं जबकि बड़े लोगों के सामने वे अपनी आवाज भी नहीं उठा सकते।
कुछ मशहूर लोगों का नाम लेते हुए सिमरनजीत सिंह ने कहा कि अगर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पास इतनी ताकत है तो ये लोग उन्हें चुप क्यों नहीं करवाते या उनके खिलाफ कभी आवाज क्यों नहीं उठाते, जो लोगों पर जुलम करते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं। ऐसे लोगों के पास सिर्फ गरीबों पर अत्याचार करने और उनकी आवाज दबाने की ताकत है। उन्होंने भारत सरकार और पंजाब सरकार से मांग की कि अमृतपाल सिंह मेहरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।