मोगा: जिला अदालत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का गठन जिला सेशन जज बिशन स्वरूप की अगुवाई में किया गया। अदालत के साथ-साथ बाघापुराना और निहाल सिंह वाला की अदालतों में भी लोक अदालतें लगाई गईं। इस दौरान कुल 16 बेंचों का गठन किया गया, जहां करीब 6500 केस रखे गए। इनमें से 5000 प्री-लिटिगेटिव केस और 1500 लंबित मामलों का निपटारा किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए जिला सेशन जज बिशन स्वरूप ने बताया कि फौजदारी मामलों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के दीवानी केस रखे गए थे। जिसमें पारिवारिक विवाद, बैंक लोन, चेक बाउंस केस आदि। इन मामलों का फैसला आपसी सहमति से किया गया। उनका कहना है कि लोक अदालत में हुए फैसले के खिलाफ आगे कोई अपील नहीं की जा सकती और दोनों पक्षों को उस फैसले का पालन करना पड़ता है। लोक अदालत से समय और पैसे की भी बचत होती है।