बठिंडाः शहर में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला परसराम नगर से सामने आया है। जहां घर के बाहर बैठी महिला के कानों से बालियां छीनकर स्नेचर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला घर के बाहर बैठी हुई है, इस दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा पहने व्यक्ति पैदल आता है और महिला के कानों से बालियां छीनकर फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने मुंह ढका हुआ है। हालांकि महिला शोर मचाती है, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो जाता है।