लुधियानाः जिले में आए दिन चोरी और लूटपाट के मामलो से परेशान होकर लोग खुद की स्नेचरों को काबू करने लग गए है। वहीं ताजा मामला जमालपुर थाना के इलाके के अधीन आते 33 फूटी रोड से सामने आया है। जहां देर रात मोबाइल स्नेचिंग करते चोर को रंगे हाथों लोगों ने काबू कर लिया। दरअसल, स्नेचर द्वारा राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार होने की कोशिश की गई। इस दौरान पीड़ित ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद लोगों ने तुरंत आरोपी का पीछा करते हुए उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया। लोगों ने चोर को खंभे से बांधकर उसकी जमकर छित्तर परेड की। लोगों का कहना हैकि आए दिन चोरी की घटनाओं से वह परेशान हो चुके है। जब चोरों को पुलिस के हवाले किया जाता है तो वह एक दिन थाने में रहते है और अगले दिन उन्हें छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
इस दौरान लोगों ने आरोपी की वीडियो भी बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक इलाके में पहले भी छीना-छपटी की वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आरोपी को खुद सजा देने की बजाय तत्काल पुलिस को सूचना दें।