होशियारपुरः जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला मोहल्ला संतोख नगर से सामने आया है। जहां मोहल्ले में बने श्री खाटू शाम मंदिर में माथा टेकने आई महिला के गले से सोने की चेन झपट कर स्नेचर फरार हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला मंदिर में प्रवेश करने लगी।
उस दौरान वहां पहले से खड़ा युवक महिला को धक्का-मुक्की करते हुए उसके गले से सोने की चैन झपट लेता है। इस घटना के दौरान दूसरा युवक पहले ही मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा था और झपटमार तुरंत मोटरसाइकिल पर बैठकर साथी के साथ फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित महिला और एक अन्य लड़की ने उनके पीछे दौड़कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों युवक तेज़ी से वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।