लुधियाना : पुलिस कमिशनर स्वपन शर्मा के दिशा निर्देशों पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित व्यक्ति को नशीले पदार्थ और अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गगन ग्रोवर उर्फ हिमाशु लोहारा निवासी लोहारा रोड के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ईस्टर्न पार्क कट चंडीगढ़ रोड पर मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि गगन ग्रोवर उर्फ हिमाशु लोहारा हेरोइन की सप्लाई करता है और उसके पास अवैध हथियार भी है। जिसके खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े, हत्या, अवैध हथियार और हेरोइन के मामले दर्ज हैं।आरोपी हत्या और हेरोइन तस्करी के मामलों में भी वांछित था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ और इंचार्ज बेअंत जुनेजा ने आरोपी को क्रेटा कार नंबर पीबी 91जे 6006 आरोपी को 230 ग्राम हेरोइन और एक जिंदा कारतूस के साथ .32 बोर का अवैध हथियार के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 790 ग्राम और हेरोइन बरामद कर ली।
इसी तरह क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अन्य मामले मे गश्त के लिए सिमरन पैलेस के पास लोहारा पुल पर मौजूद थी। एएसआई विशाखा सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला साहिबजादा फतेह सिंह नगर, डाबा लोहारा रोड निवासी जतिंदर सिंह उर्फ शोंकी के पास अवैध हथियार है। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी को हथियार सहित काबू कर लिया।