बठिंडाः पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि उनकी टीम बराड़ आंखों के अस्पताल के बाहर बने बस स्टैंड पर गश्त मौजूद थी। इस दौरान युवक कागजी दस्तावेज फर्श पर फैला रहा था। पुलिस ने उसे काबू करके तालाशी ली। तालाशी के दौरान 110 ग्राम हेरोइन आरोपी से बरामद की गई।
इस दौरान 1.12 लाख रुपए बरादम हुआ है। जांच में पता चला कि आरोपी ने हेरोइन बेचकर 1.12 लाख रुपये कमाए थे। पुलिस ने इस ड्रग मनी को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया। नशा तस्कर की पहचान अमनदीप सिंह निवासी गांव सीविया के रूप में हुई है। आरोपी को आज उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ में ओर भी खुलासे होने की उम्मीद है।