फिरोजपुरः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9.400 किलो हेरोइन, 2.10 लाख की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाई थी और वह पंजाब के शहरों व कस्बों में इसकी आपूर्ति करता था।
2 आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीरा कस्बा में एक बड़ा नशा तस्कर हेरोइन की खेप सप्लाई करने आया हुआ है। इस पर अलग-अलग टीमें बनाकर जब नाकाबंदी की गई तो एक नशा तस्कर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था।
जब उसे रोका गया तो उसके पास 9.400 किलो हेरोइन और 2,10,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। घटना के दौरान तस्कर का साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जांच में सामने आया है कि यह नशा तस्कर पाकिस्तान से हैंरोइन मंगवा कर फिरोजपुर और उसके आसपास के जिलों में नशा बेचने वालों को सप्लाई करता था। आरोपी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है कि कहां-कहां से यह हेरोइन मंगवाकर आगे कितनों को बेचते थे ताकि इस नशे की चैन को तोड़ा जा सके।