अमृतसरः कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चल रहे नार्को-आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छेहरटा क्षेत्र के वडाली में एसआई स्टाफ इंचार्ज बलविंदर सिंह की टीम ने मुख्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7.122 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान 22 यासीन मोहम्मद निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी यूपी का रहने वाला है, फिलहाल वह लालड़ू (मोहाली) में रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यासीन के खिलाफ पहले भी 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं।
वह पहले भी नशा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। यासीन बेरोजगार है लेकिन पिछले काफी समय से हेरोइन के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह संडिकेट मोगा निवासी जगपाल सिंह उर्फ जंगा द्वारा चलाया जा रहा था। जगपाल सिंह के खिलाफ भी 4 मामले दर्ज हैं और वह खन्ना, तलवंडी भाई, फिरोजपुर और समराला में एनडीपीएस के गंभीर मामलों में आरोपी रहा है। वह काफी समय से पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में था। पुलिस ने खुलासा किया है कि जगपाल के निर्देशों पर यासीन मोहम्मद पंजाब के मालवा क्षेत्र में हेरोइन की बिक्री कर रहा था।
जांच में यह भी पता लगा है कि यासीन मोहम्मद और जगपाल सिंह 2023-24 में साथ में लुधियाना में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कई बार सीमा क्षेत्रों से हेरोइन की कंटेनमेंट्स हासिल की हैं। इन कंटेनमेंट्स को भारत में लाने के लिए अक्सर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस के अनुसार, ड्रोन के जरिए यह हेरोइन पाकिस्तान से अमृतसर, मोगा और फिरोजपुर के रास्ते पहुंचाई जाती थी। कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पूरी तलाश की जा रही है और उसके फोन तथा सोशल मीडिया संपर्कों से महत्वपूर्ण सबूत हासिल हुए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि नशा संडिकेट में कई और लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस गठजोड़ को तोड़ा जाएगा।