अमृतसर: पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा निवासी रतन कलां, अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना घरिंडा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।