फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं कैंट में एंटी नार्कोटिक्स टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.13 किलो हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र दर्शन सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगा रहा है। जिसके बाद उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.13 किलो के साथ ड्रोन भी पकड़ा है। वहीं पुलिस द्वारा तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां भेजी जानी थी और इसका संपर्क किससे था।