अमृतसरः माल रोड पर एक चलती गाड़ी में अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते वह आग के गोले में बदल गई। कार में सवार लोगों ने तुरंत कार को साइड पर लगया औऱ बाहर निकल गए। जिसके बाद पूरी कार आग की चपेट में आ गई औऱ जलकर राख हो गई।
वहीं सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार मालिक ने बताया कि अचानक कार के बोनट से आग दिखाई देने लगी थी। जिसके बाद तुरंत गाड़ी से बाहर आ गए और फायरब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन जब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी।
अगर टीम समय पर पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। दूसरी तरफ फायरब्रिगेड के कर्मियों ने बताय़ा कि सूचना मिलते ही वह मौक पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
