होशियारपुरः गांव हकूमतपुर में एक बार फिर 2022 जैसी स्थिति बन गई है। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद पूरे गांव में पानी भर गया, जिससे लोगों के घर और घरेलू सामान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। गांव में सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी न होना है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह से गांव का बारिश का पानी बाहर निकलता था, वह जमीन एनआरआई लोगों द्वारा खरीद ली गई है, और वहां सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी गई है। दीवार के कारण पानी रुक जाता है और वापस गांव में घुस जाता है। इस जलभराव के चलते कई घरों में पानी भर गया, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया। लोग बचाव के लिए अपने घरों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं।
इसी बीच गांव बारियां कलां से एक और नुकसान की खबर सामने आई है। यहां के प्रसिद्ध गीतकार गुरमिंदर कैंडोवाल के निजी स्कूल की दीवार बारिश के चलते गिर गई। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, अवैध निर्माण या दीवारों को हटाया जाए। नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा योजना शुरू की जाए और भविष्य में ऐसे हालात न बनें, इसके लिए स्थायी ढांचा तैयार किया जाए।