पठानकोटः माधोपुर-शाहपुरकंडी पर नए बनाए जा रहे पावर हाउस प्रोजेक्ट से निकलने वाली निर्माणाधीन नहर में भाभी-भतीजा डूबने के कारण लापता हो गए हैं। दोनों की पहचान 26 वर्षीय रेशमा पत्नी गगन निवासी गांव राजपुरा और उसका भतीजा 10 वर्षीय विशाल पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रेशमा का शव पानी से बरामद हो गया है, जिसे सिविल अस्पताल पठानकोट भेजकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन विशाल अभी भी लापता बताया जा रहा है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से विशाल को खोजने की मांग कर रहे हैं।