अमृतसरः भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमृतसर जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस ने पूरी तैयारियां की हैं और आज शाम 4 बजे मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया था। जिसके तहत 4 बजे सायरन बजाकर सभी सायरन चेक किए जाने थे। और शाम 4 बजे अमृतसर के विभिन्न जगहों पर सायरन बजाए गए। अमृतसर हॉल बाजार में सहकारी बैंक के पास सिविल डिफेंस वार्डन अधिकारियों ने सायरन बजाकर इलाके के लोगों को सूचित किया।
इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिविल डिफेंस वार्डन अधिकारी संदीप सियाल ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन की ड्यूटी है कि वे 4 बजे सायरन बजाकर शहरवासियों को अलर्ट के लिए सूचित करें। उन्होंने कहा कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो उस दौरान यह सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रात 10 बजे ब्लैकआउट होगा और उस दौरान भी सायरन बजाकर ब्लैकआउट किया जाएगा तथा सायरन बजाकर ब्लैकआउट समाप्त किया जाएगा।