जालंधर, ENS: पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर की पत्नी व गायिका अमर नूरी को धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अमर नूरी को व्हाट्सएप्प के जरिए धमकी मिली है। जिसको लेकर गायिका ने पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं खन्ना पुलिस ने गायिका की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि गायिका की ओर से थ्रेट कॉल को लेकर शिकायत उन्हें मिली है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि गाने को लेकर थ्रेट कॉल दी गई है।
