मोहालीः पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 35 वर्ष की उम्र में पंजाबी गायक राजवीर जवंदा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास 27 सितबंर को हुए सड़क हादसे में घायल पंजाबी गायक का पिछले 10 दिनों से फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा था। काफी समय से राजवीर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी।
Read in English:-
राजवीर 27 सितंबर से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था। लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आज उनका 12वां दिन है। जवंदा की सेहत के लिए लगातार अरदास की जा रही थी। लेकिन आज राजवीर जिंदगी की जंग हार गया। वहीं राजवीर के निधन को लेकर गुरप्रीत घुग्गी, मनकीरत औलख सहित कई गायकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख प्रगट किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:-
वहीं फोर्टिस अस्पताल में परिवार की हलचल के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई। दूसरी ओर फैंस लगातार निराश दिखाई दे रहे है। दूसरी ओर राजवीर के निधन को लेकर अस्पताल की ओर से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि जवंदा का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग के वक्त बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था।