मोहालीः पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर काले पैकेट के साथ गायक की एक वीडियों सामने आई थी। कहा जा रहा हैकि काले पैकेट में अफीम है। जिसको लेकर अब गायक के खिलाफ काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी और एसएसपी चंडीगढ़ को लिखित शिकायत भेजी है। यह शिकायत चंडीगढ़ के एक कार शोरूम से वायरल हुए उस वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि प्रेम ढिल्लों के पास सरेआम भारी मात्रा में अफीम नजर आ रही है।
*ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :-* ਅਫੀਮ ਵਾਲੀ ਵੀਡੀਓ ਨੇ ਵਧਾਇਆ ਵਿਵਾਦ, ਗਾਇਕ ਪ੍ਰੇਮ ਢਿੱਲੋਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਦੀ ਮੰਗ
आरोप है कि चंडीगढ़ के एक कार शोरूम में सिंगर अफीम के पैकेट के साथ दिखाई दिए हैं। इसका वीडियो खुद सिंगर ने शेयर किया है। संस्था के चेयरमैन ने सिंगर पर केस दर्ज कर अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में सिंगर के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका करेंगे। चेयरमैन ने पुलिस से यह भी मांग की है कि यह जांच की जाए कि सिंगर के पास अफीम कहां से आई और इसका स्रोत क्या है।
जब पंजाब में एंटी-ड्रग अभियान चल रहा है, ऐसे में इस तरह के लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेंगे। चेयरमैन ने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि सिंगर को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। संभव है कि पुलिस सुरक्षा की आड़ में सिंगर नशे के कारोबार में लिप्त हो। ऐसे में लगभग 300–400 ग्राम अफीम कैसे इकट्ठा हुई, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
साथ ही, सिंगर के साथ मौजूद अन्य लोगों की भी जांच की जाए। उक्त वीडियो की तत्काल जांच और कार्रवाई की आवश्यकता है क्योंकि यह प्रथम दृष्टया एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गंभीर संज्ञेय अपराधों का खुलासा करता है। भारत पहले से ही नशीले पदार्थों की समस्या के कारण एक महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है, और प्रभावशाली सार्वजनिक हस्तियों द्वारा नशीले पदार्थों का कोई भी महिमामंडन या कब्जा युवा दिमाग पर खतरनाक और अपरिवर्तनीय प्रभाव डालता है, जो कानून के शासन और सामाजिक व्यवस्था को कमजोर करता है।