लुधियानाः पंजाबी गायक बब्बू मान मां चिंतपूर्णी महोत्सव में भजन की जगह गाना गाने को लेकर विवादों में घिर गए है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए मां चिंतपूर्णी महोत्सव में माता चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति स्थापित होने के बाद गायक ने स्टेज पर गाने गाए। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में और दरबार का मंच तैयार होने के बावजूद बब्बू मान ने अभद्र, शराब और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गीत गाए। उनका कहना है कि गायक के इन गानों से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है।
संगठनों का कहना है कि 15 और 16 नवंबर को हुए कार्यक्रम में ना तो भजन गाए गए और ना ही सम्मानजनक माहौल रखा गया, बल्कि मंच पर बेटियों को अभद्र गानों पर नचाया गया। जय मां लंगर सेवा समिति और डेरा मस्सा भाई पड़ेन ने बब्बू मान व आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर जय मां लंगर सेवा समिति और डेरा मस्सा भाई पड़ेन ने जिला प्रशासन को शिकायत दी है। आरोप है कि मां चिंतपूर्णी महोत्सव में बब्बू मान ने अभद्र गीत गाए और शराब को बढ़ावा दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, महोत्सव में मां चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति स्थापित की गई थी और पूरा मंच दरबार जैसा सजाया गया था, लेकिन उसी मंच पर हुल्लड़बाजी और अभद्र गानों पर बेटियों को नचाया गया। स्वामी आमरेश्वर दास ने कहा कि अगर कार्यक्रम का नाम मां चिंतपूर्णी महोत्सव न रखा गया होता तो उन्हें आपत्ति नहीं होती। उनका कहना है कि बब्बू मान ने माता का गुणगान करने वाला एक भी गीत नहीं गाया और अशोभनीय माहौल बनाया। शिकायत में कहा गया है कि इन तारीखों को हुए कार्यक्रम में बब्बू मान और अमृत मान ने भजन नहीं गाए, बल्कि “महफिल मितरां दी…” जैसे नशे और हथियारों को प्रमोट करने वाले गीत गाए, जिसे माता के दरबार में सीधी बेअदबी बताया गया।