भाई गुरदीप सिंह लुहारा मुख्य सेवादार नियुक्त
अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब में दमदमी टकसाल फेडरेशन भिंडरावाले के नेता भाई रणजीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अरदास करने के बाद एक नए संगठन सिख यूथ सर्विस सोसाइटी की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भाई गुरदीप सिंह लुहारा (लुधियाना) को इस नए सेवा संगठन का मुख्य सेवादार चुना गया है, जबकि कई अन्य पंथिक सिखों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। भाई रणजीत सिंह ने कहा कि पंथ और पंजाब पर लगातार शारीरिक और वैचारिक हमले हो रहे हैं, जिनका मुकाबला करने के लिए सिख युवाओं को हर शहर और गांव में एकजुट होने की जरूरत है।
उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की लगातार हो रही बेअदबी, सरकारों द्वारा न्याय न दिए जाने और बंदी सिखों की रिहाई न होने पर कड़ा विरोध जताया। रणजीत सिंह ने कहा कि सरकारें बदलती रहीं, लेकिन बेअदबी के मामलों में सिखों को कभी न्याय नहीं मिला।
उन्होंने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत का जिक्र तो होता है, लेकिन उनके वारिसों यानी बंदी सिखों को रिहा नहीं किया जा रहा। पंजाब में बढ़ती नशे की समस्या की ओर ध्यान दिलाते उन्होंने युवाओं से नशा छोड़कर केशधारी और अमृतधारी बनने और हथियार उठाकर पंथ की सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुश्मन ताकतें अश्लीलता, नशे और तरह-तरह की साजिशों के जरिए पंजाब को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
इसके साथ ही, रणजीत सिंह ने गुरु साहिबाना पर फिल्में बनाने की फिर से हो रही कोशिशों पर कड़ा विरोध जताते कहा कि कोई भी अभिनेता हमारे गुरु साहिबाना का किरदार नहीं निभा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई निर्माता या सिनेमा मालिक ऐसी फिल्म चलाने की कोशिश करेगा, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। गुरदीप सिंह लुहारा ने कहा कि वे लंबे समय से जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते आ रहे हैं और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।