अमृतसरः गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के मौके पर आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब (दरबार साहिब) में श्रद्धा और भक्ति का भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पंजाब, देश के अन्य राज्यों और विदेशों से आईं बड़ी संख्या में संगतें गुरुघर में माथा टेकने पहुंच रही हैं। श्री दरबार साहिब “वाहेगुरु” के स्मरण से गूंज रहा है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज परिवार के साथ अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब पहुंचे।
वहीं आज शराब पीकर दरबार साहिब पहुंचे एक सिख व्यक्ति को सेवकों ने गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में व्यक्ति ने खुद स्वीकार किया है कि वह शराब पीकर दरबार साहिब आया था। सचखंड श्री दरबार साहिब में जहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, वहां श्रद्धालु प्रत्येक श्रद्धालु की जांच करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी ने नशीले पदार्थ का सेवन तो नहीं किया है या उसके पास कोई मादक पदार्थ तो नहीं है।
बताया जा रहा हैकि करनाल से आए व्यक्ति ने अमृत धारण किया हुआ था, लेकिन वह अभी भी शराब के नशे में था। जब सेवकों को पता चला, तो उन्होंने उसे अंदर जाने से रोक दिया। वीडियो में साफ-साफ कह रहा है कि उसने शराब पी है और वह अंदर नहीं गया।