लुधियानाः पंजाब भर के सिनेमा घरों में आज बॉलीवुड अभिनेत्री की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने जा रही है। वहीं इस फिल्म के रिलीज किए जाने को लेकर बीते दिन से सिख जत्थेबंदियों में रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते आज सुबह लुधियाना और पटियाला में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के खिलाफ पीवीआर सिनेमा के बाहर एसजीपीसी द्वारा विरोध प्रदर्शन दिखाया गया है।
लुधियाना में जहां हाथों में तख्तियां लेकर फिल्म का बायकॉट करने की अपील की जा रही है, वहीं पटियाला में भीषण सर्दी में सिख जत्थेबंदियों फिल्म पर रोक लगाने के लिए धरना लगा दिया है। इस दौरान सिनेमा घर में फिल्म को ना लगाने की अपील की जा रही है। बता दें कि इससे पहले एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिल्म पर पंजाब में बैन करने के लिए पत्र लिखा था।
जिसके बाद देर रात कुछ जिलों में सिख जत्थेबंदियों ने सिनेमा घरों में जाकर भी फिल्म को ना लगाने की अपील की थी। लेकिन आज फिल्म लगाने की सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदिया सिनेमा घर के बाहर पहुंच गई और उनके द्वारा फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करवाने के प्रयास कर रही है।