चंडीगढ़: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं थी, बल्कि पाकिस्तान में भी उनके चाहने वाले मौजूद हैं। ऐसा ही एक भावुक मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान के कैरी सिद्धू नामक फैन की डेढ़ साल की कोशिश आखिरकार रंग लाई और सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत की।
कैरी सिद्धू पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर कर रहा था, ताकि उसका संदेश किसी तरह सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता तक पहुंच सके। मंगलवार को जब बलकौर सिंह ने कैरी से वीडियो कॉल पर बात की, तो खुशी से झूम उठे कैरी ने पूरी बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया।
कैरी ने बताया कि वह सिद्धू मूसेवाला का जबरदस्त फैन है और सिद्धू ने एक बार पाकिस्तान आने का वादा भी किया था। इस वादे से कैरी बेहद खुश था और उसने सिद्धू से मिलने की पूरी तैयारी भी कर रखी थी, लेकिन इससे पहले ही भारत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर ने उसे गहरे सदमे में डाल दिया।
कैरी ने यह भी बताया कि उसने कई बार भारत आने की कोशिश की, लेकिन उसे वीजा नहीं मिल पाया। उसकी इच्छा थी कि वह सिद्धू मूसेवाला की हवेली जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात करे। इसी उम्मीद में वह लगातार वीडियो बनाता रहा, ताकि कोई वीडियो भारत तक पहुंचे और उससे संपर्क हो सके। अब डेढ़ साल बाद उसकी यह इच्छा पूरी हो पाई।
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कैरी ने अपने घर की दीवार पर उनका एक बड़ा पोस्टर लगाया हुआ है। वह अक्सर उस पोस्टर के साथ बात करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता है।
एक वीडियो में कैरी कहते नजर आते हैं कि वह कभी सिद्धू से मिल नहीं सका, लेकिन पोस्टर के जरिए उसे हर वक्त अपने पास महसूस करता है। कैरी ने अपनी मां के साथ भी सिद्धू मूसेवाला को लेकर भावुक वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में उसकी मां बताती हैं कि जब सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर आई, उस समय कैरी अस्पताल में भर्ती था। उसकी हालत को देखते हुए परिवार उसे यह खबर देने से डर रहा था, लेकिन बाद में एक दोस्त ने उसे जानकारी दे दी। खबर सुनते ही कैरी फूट-फूटकर रो पड़ा।