अमृतसरः श्रीनगर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आंतकी हमले को लेकर देश भर के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस घटना को लेकर बीते दिन केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 5 बड़े फैसले लिए है। भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उसके साथ सभी प्रकार के संबंध बंद कर दिए हैं और अटारी सीमा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है।
इसके बाद अब भारत से श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब नारोवाल पाकिस्तान की यात्रा के लिए रोज़ डेरा बाबा नानक रास्ते जाने वाली संगतों की ऑनलाइन बुकिंग वाली वेबसाइट ‘यात्रा श्री करतारपुर साहिब’ का सर्वर भी पहलगाम हमले के बाद डाउन होना शुरू हो गया है और यात्रियों द्वारा की गई बुकिंग के ऑनलाइन पेपर इस वेबसाइट से जारी करने में बड़ी समस्याओं का यात्रियों को सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, इस घटना के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया और अटारी चेक पोस्ट बंद किया गया है। SAARC छूट वीज़ा के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा।