फगवाड़ाः कपूरथला के जिले फगवाड़ा में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब गुरां के श्री हनुमंत इंटरनेशनल स्कूल की बस फगवाड़ा के गांव खेड़ा से गांव मौली की सड़क पर खेतों में पलट गई। जिससे स्कूल बस के ड्राइवर जोगेश कुमार और कंडक्टर घायल हो गए। बस में 2 बच्चे मौजूद थे, जो कि घटना में बाल-बाल बच गए। इस मौके पर बातचीत करते हुए बस के ड्राइवर जोगेश कुमार ने कहा कि सामने से आ रही फगवाड़ा के कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की बस अचानक बहुत तेज़ रफ्तार से आ रही थी।
जिस कारण जब वह बस साइड करने लगा तो उसकी बस खेतों में पलट गई। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की बस के चालक जसविंदर सिंह ने बताया कि उसकी बस में 6 से 7 के करीब बच्चे मौजूद थे और वह बस को बहुत ही कम स्पीड से चला रहा था।
जबकि सामने से आ रही दूसरी स्कूल की बस का चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में खुद ही उलट गई। दूसरी तरफ डल्लेवाला के रहने वाले कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थी ने बताया कि दूसरी स्कूल की बस तेज रफ्तार में थी। जिसने ब्रेक लगाने की बजाय उनकी बस को मामूली सी टक्कर मार दी, जिससे बाद बस पलट गई।