पठानकोटः एयरबेस के पास साथ लगते गांव ताजपुर में सोमवार की रात करीब 11:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर एक घर में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी जो रोड पर आकर रुकती है, तभी कुछ ही सेकेंड के बाद गोली की आवाज सुनाई देती है। जिसके बाद कार चालक वहां से चला जाता है। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की।
गांव की महिला पंचायत सदस्य ने बताया कि जब फायरिंग हुई तो उन्होंने CCTV फुटेज चेक की, जिसमें कार सवार लोगों ने फायरिंग की थी। यह जानकारी पास के एयर बेस अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को भी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की।
एसएसपी दलजिंदर ढिल्लों ने मामले में खुलासा करते बताया कि जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग नौशहरा नलबंदा के सरपंच सुखजिंदर सिंह ने की है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खुद पुलिस को फायरिंग की सूचना दी है। उनके मुताबिक वह एयरबेस के पास ताजपुर रोड की फिरनी से निकल रहे थे, आसपास काफी जंगली एरिया है। जहां से अचानक जंगली सुअरों का झुंड निकल आया। सरपंच को डर था कि कहीं ये जंगली सुअर उन पर हमला न कर दें, जिससे बचाव के लिए उन्होंने हवाई फायर किया। जिसके बाद जंगली सुअर वहां से भाग गए। एसएसपी दलजिंदर ढिल्लों ने पठानकोट वासियों से अपील की है कि किसी भी तरह से घबराने की कोई चिंता नहीं है। किसी को कोई भी खतरा नहीं है।