मोगाः जिले के निहाल सिंह वाला के गांव भागीके में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में गोली लगने से नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोगों के मुताबिक देर रात कस्बा निहाल सिंह वाला के अधीन आते गांव भागीके में यह घटना हुई है। इस घटना में घायल हरमनदीप सिंह को मोगा के सरकारी हस्पताल में लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है और पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में पोस्ट मार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस जांच में जुट गई गोली चलने के कारणों का अभी कुछ नहीं पता चला है।