अमृतसरः जिले में एक बार फिर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला अमृतसर के बलकलां गांव से सामने आया है। जहां एक घर के अंदर अचानक गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी के दौरान एक 22 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक की पहचान सिमरनजीत सिंह (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घायल युवक ने बताया कि वह और दूसरा युवक अपने दोस्तों के साथ जंज घर में मौजूद थे। इस दौरान बातचीत के दौरान अचानक बहस हो गई, जिसके बाद कुछ युवकों ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दो से तीन गोलियां चलीं, जिसमें एक गोली उनके पैर में लगी, जबकि सिमरनजीत सिंह के सीने में लगी, जो जानलेवा साबित हुई।
घायल युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले फोन पर आपसी कहासुनी हुई थी, लेकिन कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी। मामला अचानक भड़क गया और खूनी हो गया। इस बीच, पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जंज घर के पास हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांच-छह दिन पहले दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसके चलते फायरिंग हुई। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।