लुधियानाः साउथ सिटी रोड स्थित सनव्यू एनक्लेव में गोली चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लोहा कारोबारी ने घर में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिवारिक सदस्य उसके कमरे में पहुंचे, जिन्होंने लहूलुहान हालत में कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। जिसके बाद मामले की सूचना थाना सराभा नगर की पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवारिक मैंबरों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने मीडिया को बताया कि सदस्यों का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदि था और उसकी रोलिंग की फैक्टरी थी।
दलबीर ने शराब के नशे में धुत होकर सराभा नगर के इलाके में ही एक पेड़ में अपनी कार से टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देख उसे गुस्सा आ गया। जिससे आहत होकर उसने घर पर पहुंच अपने कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। जिसने अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।