मोहालीः जीरकपुर के गांव नाभा साहिब चो देव भूमि फ्लैट में प्रॉपर्टी 3 डीलरों में विवाद हो गया। जिसमें एक दूसरे पर फायरिंग की गई। घटना में 2 डीलर गोलियां लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें डेढ बजे गोली चलने की सूचना मिली थी।
जहां मौके पर जांच अधिकारी पहुंचे तो पता चला कि हमले में घायल दोनों पक्षों के सदस्यों जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेपी अस्पताल में घायलों की जांच के दौरान पता चला कि एक व्यक्ति के कान पर गोली लगी है और दूसरे के मुंह पर गोली लगी है। घायलों के बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पैसों को लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। घायलों की पहचान रवि और सुरेश हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। वहीं गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान संदीप निवासी मानसा के रूप में हुई है।