कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी की नई दाना मंडी में आपसी रंजिश को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में गोली लगने से युवक घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए बोबी पुत्र जसविंदर सिंह निवासी सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नई दाना मंडी में किसी समझौते को लेकर बैठे थे। इस दौरान दूसरी पार्टी के 10-12 युवक 3 गाड़ियों में सवार होकर आए और आते ही उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
बोबी ने बताया कि विवाद के दौरान कारों में आए युवकों में से एक ने उन पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक गोली उसकी पीठ पर लगी। जिसके बाद मंडी में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोबी के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल, सुल्तानपुर लोधी द्वारा बोबी को प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल कपूरथला रैफर कर दिया गया है। इस मौके पर एसआई रजिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें फोन आया कि दाना मंडी में कोई झगड़ा हो गया है। इसके संबंध में हम सिविल अस्पताल पहुंचे और देखा कि एक व्यक्ति घायल हालत में है।
बॉबी नाम के व्यक्ति के पीछे-पास थोड़ा सा ज़ख़्म है। घायल को इलाज के लिए डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है। वहां मामले को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस टीम और डीएसपी सुल्तानपुर लोधी मौके पर सिविल अस्पताल पहुंच गए। पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान हासिल किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे पास घायल हालत में एक युवक भर्ती हुआ था, जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद कपूरथला रेफर कर दिया गया है। एसआई रजिंदर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित के बयान के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।