मोहाली: सोहाना में एक कबड्डी मैच के बीच में बोलेरो गाड़ी में आए हमलावरों ने कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे राणा बलाचौरिया को गोली मार दी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे तभी बोलेरो गाड़ी में आए हमलावरों ने राणा बलाचौरिया के सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हमलावरों ने सेल्फी लेने का बहाने वारदात को दिया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, इस कबड्डी कप में सिंगर मनकीरत औलख को भी आना था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इस घटना को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक, हमलावर फोटो खींचने के बहाने राणा के पास पहुंचे, पहले उनकी फोटो खींची और उसके बाद उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
कई राउंड हुई फायरिंग
यह हमला सेक्टर-82 के मैदान में हुआ, जहां कबड्डी मैच चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह फायरिंग थी। हमलावरों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वेदवान स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से आयोजित किया गया था मैच
इस मैच को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब, सोहाना की तरफ से आयोजित किया गया था। जब टीमें मैदान से बाहर आई थीं, तभी हमला हुआ। गोलियों की आवाज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।पुलिस ने इलाके में लगे सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।
SSP मोहाली ने कहा- राणा की बंबीहा गैंग से दुश्मनी थी
मोहाली SSP हरमनदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार से पांच हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस दौरान राणा बालाचौरिया के सिर में गोली लगी। जिससे राणा बालाचौरिया की मौत हो गई। SSP ने बताया कि राणा की बंबीहा गिरोह से दुश्मनी थी।