अमृतसर: पंजाब में गैंगस्टरों, तस्करों और स्नेचरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मकबूलपुरा क्षेत्र में स्नेचर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घटना में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर को उपचार के लिए गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौके का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
घायल व्यक्ति की पहचान बिक्रम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिक्रम पर स्नैचिंग के मामले दर्ज थे और पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे रिकवरी के लिए मकबूलपूरा लेकर आई थी, जहां बिक्रम ने पिस्तौल छिपा कर रखी थी। इस दौरान बिक्रम ने पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई जो बिक्रम के टांग में लगी।