पटियालाः पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टरों, बदमाशों और तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते देर रात पुलिस और तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल तस्कर को काबू करके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम और कुख्यात नशा तस्कर अपराधी देवी के बीच हुई ।
पुलिस ने हाल ही में देवी को गिरफ्तार किया था। आरोपी एनडीपीएस एक्ट और चोरी के 25 मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 1100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां भी बरामद कीं। नशे के इस कारोबार में उसकी पत्नी भी सहयोगी थी। पूछताछ के दौरान देवी ने खुलासा किया कि उसने PSPCL (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के बेआबाद क्वार्टर में हथियार छुपा रखे थे। पुलिस टीम जब हथियार बरामद करने वहां पहुंची तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर ASI तारा चंद पर फायरिंग कर दी। डॉ. नानक सिंह ने बताया कि देवी ने क्वार्टर में रिवॉल्वर छिपाई थी।
पिस्तौल में पांच गोलियां थीं और एक गोली पिस्तौल के अंदर थी। उसने यह गोली एएसआई तारा सिंह पर चलाई। जवाबी कार्रवाई में एएसआई ने दो गोलियां चलाईं। जिसमें से एक गोली चूक गई, जबकि दूसरी गोली आरोपी देवी के पैर में लगी। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि देवी एक कोर क्रिमिनल है। उसके खिलाफ करीब 25 मामले दर्ज हैं। इन 25 में से 20 चोरी के हैं, जबकि 5 एनडीपीएस के मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। उसकी पत्नी भी कई मामलों में आरोपी है। फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की जांच जारी है।