बरनाला: यूनिवर्सिटी कॉलेज के पास संधू पत्ती इलाके में अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर गोलियां चला दी। इस घटना में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना में एक और युवक को भी गोली लगी। हमलावारों द्वारा 5 से 6 गोलियां चलाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को घर से गोलियों के खोल भी बरामद हुए है। घटना में घायल 2 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल से बठिंडा के एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सरकारी अस्पताल में रोती हुई पीड़िता की मां सरबजीत कौर ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में होम गार्ड कर्मचारी हैं। वह अपने घर में सो रही थीं जब 3 युवक दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में सो रहे उसके बेटे पर गोलियां चला दीं। उनका 22 वर्षीय पुत्र आकाशदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जब आकाशदीप का चाचा घायल आकाशदीप को अस्पताल ले जा रहा था, तब आरोपियों ने रास्ते में उन्हें और उनके बेटे को दोबारा से घेर लिया और गोलियां चला दीं।
आकाशदीप के चाचा मक्खन सिंह के हाथ में 2 गोलियां लगीं। मां सरबजीत कौर ने बताया कि उन्हें पहले भी धमकियां मिलती रही हैं और उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की थी, पर कोई समाधान नहीं निकला, जिससे यह बड़ा नुक़सान हुआ। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हालत बहुत नाजुक है और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं घटना के संबंध में एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि किसी झगड़े के कारण दूसरी तरफ़ ने घर में घुसकर गोलीबारी की, जिससे आकाशदीप सिंह और उनके चाचा मक्खन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य गोलीबारी की घटना में अरविंद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें बरनाला के अस्पताल लाया गया, और आकाशदीप व अरविंद कुमार को बठिंडा रेफर कर दिया गया। बरनाला पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए विभिन्न टीमें बनाई हैं और दोषियों की तलाश कर रही है।