अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में बीते दिन नवांशहर के बंगा में बस स्टैंड के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए थे। वहीं अब ताजा मामला अमृतसर के बस स्टैंड से सामने आया है, जहां बस की टाईमिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गई।
इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। गोली लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियां चलने से बस स्टैंड में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।