पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी कबड्डी टूर्नामेंट होने वाले थे शामिल
मोहाली: सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के बीच गोलियां चलाई गई हैं। इस दौरान एक खिलाड़ी पर फायरिंग हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, फायरिंग की घटना पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के आने से कुछ समय पहले ही हुई है। गोली लगने से घायल खिलाड़ी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने 3- से 4 फायर किए हैं।
यही नहीं बदमाश खिलाड़ी के पास आए और फोटो खींचवाने के बहाने बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गई। बदमाशों टारगेट ही घायल खिलाड़ी था। वह सीधा उसी के पास आए और फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। इस मामल में गैंगस्टर कनेक्शन भी सामने आ रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस द्वारा मामले की गहाराई से जांच की जा रही है।
मनकीरत औलख भी कबड्डी टूर्नामेंट में होने वाले थे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार बड्डी टूर्नामेंट में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी शामिल होने वाले थे। इसे पहले ही ये फायरिंग की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस टीम मामले संबंधी जानकारी हासिल करने में जुट गई है।