अमृतसरः जीटी रोड पर स्थित 9 बटालियन कार्यालय के बाहर आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। दरअसल, बटालियन में तैनात कांस्टेबल ने अपने आप को गोली मार ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय गुरकीरत सिंह निवासी उर्मांवाल गांव, गुरदासपुर के रूप में हुई है। एसीपी डा. शीतल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि 9 बटालियन कार्यालय के सामने पार्किंग क्षेत्र में एक मृत शरीर पड़ा है।
तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक कांस्टेबल गुरकीरत सिंह का शव है। मृतक गुरकीरत सिंह 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। गुरकीरत सिंह हाल ही में अमरनाथ यात्रा के दौरान ला एंड ऑर्डर ड्यूटी पर पठानकोट में तैनात था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने अपने हथियार की सफाई के लिए अपनी पैरेंट बटालियन में लाया था। इस दौरान उसने अचानक अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली।
मृतक की लाश उसकी कार से बरामद की गई है। डा. शीतल सिंह ने बताया कि मामला शुरुआती चरण में है और अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि उसने आत्महत्या क्यों की। मृतक के शरीर पर गोली का निशान है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही असली हालात का खुलासा होगा। पुलिस ने मौके से सभी सबूत इकट्ठे कर लिए हैं और जांच जारी है।