मोहालीः डेराबस्सी की जज की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनमैन का शव गाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई। माथे में गोली लगने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान डेराबस्सी के गाँव सुंदरा निवासी 36 वर्षीय हरजीत सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि डेराबस्सी कोर्ट के जज डेराबस्सी एटीएस विला में रहते हैं। उक्त कर्मचारी उनके साथ तैनात था। देर शाम चंडीगढ़ का एक पुलिसकर्मी उक्त सोसाइटी में आया तो उसने एक गाड़ी को एक तरफ खड़ा देखा, जो अभी भी खड़ी थी।
#PunjabNews: इस इलाके में चली गोली, महिला जज के गनमैन की मौत
NEWS:https://t.co/Z6RBIcMg3E pic.twitter.com/6oZ3r9Qbm3— Encounter India (@Encounter_India) July 17, 2025
उसने पास जाकर देखा तो गाड़ी में खून से लथपथ एक शव पड़ा था, जिसके माथे में गोली लगी थी। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वह खुद मौके पर पहुँचा और जाँच शुरू की। उन्होंने बताया कि जज का घर घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर है। जब वह मौके पर पहुंचे तो गाड़ी अंदर से बंद थी, जो खड़ी थी। गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी खुली हुई थी। शव के पास से 9 एमएम की सरकारी पिस्तौल भी बरामद हुई है, जिससे गोली मारी गई थी। डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मृतक कर्मचारी दोपहर 2 बजे जज के बच्चों को छोड़ने घर आया था और शाम करीब 4 बजे जज को डेरा बस्सी कोर्ट ले जाने के लिए पहुंचता था, लेकिन वह आज नहीं पहुंचा।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के हालात बता रहे हैं कि मृतक कर्मचारी पगड़ी बांधता था, जिसके चलते उसने खुद को माथे में गोली मार ली। घटनास्थल पर गाड़ी अंदर से बंद थी। हालात देखकर लग रहा है कि मामला आत्महत्या का है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने लिए गए हैं। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जांच जारी है।