मोहालीः सेक्टर 68 के अंदर एक इमिग्रेशन के मालिक ने एचडीएफसी बैंक में आकर खुद को गोली मार ली। इस घटना में इमिग्रेशन मालिक की मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कई वर्षों से मोहाली के फेस 11 में इमिग्रेशन का काम कर रहा था। फिलहाल उसने खुदकुशी क्यों की है पुलिस इस कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस ने शव को फेस 6 के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। ऐसे में अब बैंक में आकर खुद को गोली मारने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह प्राइवेट बैंक में क्या करने आया था। क्या किसी बैंक अधिकारी के साथ इसकी बातचीत हुई है, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली, या इससे उसने कोई बैंक से लोन अप्लाई किया था, जिसे बैंक ने देने से इनकार कर दिया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इसी के साथ ही मृतक के पास पिस्टल को लेकर भी जांच की जा रही है कि वह पिस्टर लाइसेंस है या नहीं।