मोगाः जिले के थाना बधनी कलां के गांव दोधर में बीते दिन पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के घर पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पीएनबी बैंक की शाखा के मैनेजर पर अज्ञात नकाबपोशों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मामले को लेकर SHO बधनी कलां ने जानकारी दी है कि पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और कानून अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी हमले की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
