अमृतसरः जिले की आईडीएच मार्केट में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर मार्केट बंद कर दी और रास्ता जाम करके जोरदार प्रदर्शन किया। दुकानदारों का आरोप है कि एक व्यक्ति लगातार 2 साल से मार्केट में आकर गाली-गलौच, धमकियां और महीना मांगने जैसी गुंडागर्दी कर रहा है। रविवार रात को उस व्यक्ति द्वारा हद पार करते हुए एक दुकानदार की कार तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद व्यापारियों में भारी गुस्सा फैल गया। आई.डी.एच मार्केट की यूनियन के अध्यक्ष नागक सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो नौजवान लगातार मार्केट में दहशत का माहौल बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ये लोग रेहड़ी वालों से पैसे वसूल रहे थे और अब दुकानदारों से महीना मांगा जा रहा है। इनकार करने पर धमकियां दी जाती हैं कि दुकान नहीं चलने दी जाएगी। नागक सिंह ने कहा कि रविवार रात को नशे की हालत में आकर सारे दुकानदारों को बुरी गालियां निकालीं गईं और कार पर हमला करके शीशे तोड़ दिए गए। प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी पुलिस को कई बार दी है, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि टैक्स तो सरकार को दिए जाते हैं, पर किसी गुंडे को महीना नहीं दिया जा सकता।
दुकानदारों ने सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शन के कारण रास्ता बंद होने की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्ते में फंसे यात्रियों ने बताया कि उनका काफी समय बर्बाद हो गया और कई लोगों को अपने जरूरी काम छोड़ने पड़े। हालांकि दुकानदारों ने कहा कि वो मजबूरी में सड़कों पर उतरे हैं क्योंकि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज है। देर रात एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिली थी और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। पुलिस की ओर से मार्केट के दुकानदारों को भरोसा दिलाया गया कि मामले की गंभीरता से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी इंसाफ नहीं मिला तो वे मार्केटों की एसोसिएशन के जरिए पंजाब स्तर पर बड़े आंदोलन और बंद का भी रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे।