लुधियानाः जिले के चौड़ा बाजार के अंदर पिंक प्लाज़ा मार्केट दुकानदारों की तरफ से धरना लगाया गया। चौड़ा बाजार में बने पिंक प्लाज़ा मार्केट के अध्यक्ष रुबेल के मुताबिक चौड़ा बाजार थाना के बाहर अनाधिकृत तरीके से ठेलियां लगी हुई थीं, जिन्हें नगर निगम ने कुछ समय पहले हटवाया था। लेकिन अब नगर निगम के अधिकारियों के बदले जाने के बाद अवैध कब्जे फिर से लगने शुरू हो गए।
इससे परेशान होकर दुकानदारों ने आज धरना लगाया। दूसरी तरफ ठेलेवालों का कहना था कि हम पिछले 20 साल या उससे भी ज्यादा समय से ठेलियां लगा रहे हैं, हमारी आजीविका इन ठेलों पर निर्भर है। समय‑समय पर सरकारों ने हमारे कार्ड भी बनाए हैं। जब तक वेंडिंग जोन निर्धारित नहीं होता, तब तक हमें ना हटाया जाए। वहीं अधिकारी द्वारा कहा गया कि वह दस्तावेज लेकर सुबह दफ्तर आ जाए, उसके बाद दफ्तर में बैठकर मामले को लेकर बात की जाएगी।
वाइस प्रेजिडेंट जसकरण सिंह ने कहाकि 2 माह पहले भी उनके द्वारा अवैध कब्जे को लेकर धरना लगाया था। वहीं आज दोबारा से अवैध कार्रवाई शुरू होने लगी है। इसी के विरोध में धरना लगाया गया और कहा कि यहां अवैध कब्जे को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि पता चला है कि चौड़ा बाजार के लिए 150 करोड़ रुपए का टेंडर पास हुआ है, लेकिन उनकी मांग है कि इस बाजार को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाए, यह बाजार अपने आप सुंदर लगना शुरू हो जाएगा।