अमृतसरः जिले के रेलवे स्टेशन के पास के दुकानदारों ने पानी की निकासी ठीक ढंग से न होने को लेकर सड़क जाम कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने बताया कि हर बार बारिश होने पर इलाके में पानी भर जाता है और सड़कों पर जमा पानी के कारण न केवल राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि अक्सर हादसे भी होते हैं।
दुकानदार पवन ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है, लेकिन निगम हमेशा इसे नजरअंदाज करता है। इस बारे में मेयर को भी कई बार बताया जा चुका है, 2-3 दिन सफाई कर्मचारी भी आते हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं किया जाता है। सड़क पर जमा पानी के कारण रिक्शा पलटने या बच्चों के घायल होने जैसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में गंदे पानी में फिसलकर एक बुजुर्ग का पैर भी टूट गया था। दुकानदारों ने साफ कर दिया कि जब तक पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती, वे सड़क जाम करते रहेंगे।
उन्होंने मांग की कि गड्ढों और जल निकासी व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और आम लोगों का जीवन आसान बनाया जाए। पनव बसी ने बताया कि भंडारी पुल के नीचे सड़कों का बुरा हाल हुआ पड़ा है। यहां कई सालों से सड़के खराब है और पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। जब तक हमारी समस्या हल नहीं हो जाती सड़क इसी तरह जाम की जाएगी। सड़क जाम करने का एक कारण यह भी है कि लोगों को किसी दुर्घटना से बचाया जा सके। हमारी मांग है कि इस समस्या को तुरंत प्रभाव से हल करवाया जाए।