फिरोजपुर : छावनी के बाजार में दिनदहाड़े किरयाना की दुकान पर हथियार दिखाकर तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि दुकानदार और उसके कर्मचारी ने लुटेरों का मुकाबला किया, लेकिन लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना से मार्किट के दुकानदारों में भय व्याप्त है। लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो मे देखा जा सकता है कि नकबपोश लुटेरे बेख़ौफ़ दुकान मे दाखिल होकर दुकानदार को डरा रहे है।
जानकारी के अनुसार बाजार में स्थित किरयाना की दुकान पर मालिक और उसका नौकर बैठे थे, करीब 4 बजे तीन लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश की। इस दौरान दुकानदार और कर्मचारी ने लुटेरों से हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद पिस्तौल की नोक पर लुटेरे गल्ले में पड़ी 15 हजार की नकदी लूटकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
दुकानदार का कहना है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। दिनदहाड़े ही लुटेरे दुकानों पर हथियार दिखाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मौके पर पहुंच पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।