बठिंडाः जिले में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बाबा दीप सिंह नगर में दिन दिहाड़े लुटेरे दुकान में घुस गए। इस दौरान दुकानदार की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर पैसे लूट लिए। जब घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार होने लगे तो दुकानदार ने शोर मचा दिया। जिसके बाद माैके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि 2 आरोपी हथियार समेत मौके से फरार हो गए।
Punjab: G un Point पर दुकानदार से लू ट, एक को किया काबूhttps://t.co/vKZpGWyAKB#JapanPM #ShahRukhKhan #JitoSOL pic.twitter.com/6EVyj0vPYx
— Encounter India (@Encounter_India) September 7, 2025
बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले दुकानदार नरेश कुमार ने शनिवार सुबह जब उसने अपनी दुकान खोली तो उसके थोड़ी देर बाद ही 3 युवक उसकी दुकान में घुस आए। इनमे से एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उससे गल्ले में पड़े सभी पैसे लूट लिए। जब लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने लगे तो दुकानदार ने शोर मचा दिया। नरेश का शोर सुनाकर आस पास के लोगों ने लखवीर सिंह नाम के लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर पुलिस चौकी वर्धमान के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि बाकी दो लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी लखवीर सिंह गैंगस्टर नरुआना का भाई बताया जा रहा है। गैंगस्टर कुलवीर नरुआना की उसके साथी मनप्रीत मन्ना ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी।