फिरोजपुरः जिले में लगातार चोरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं कैंट पायलट चौक के पास 2 एक्टिवा सवार युवकों ने लूट की नीयत से तेज हथियारों से दुकान मालिक पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि एक्टिवा सवार दुकान के काउंटर से कुछ निकालने लगते है, तभी दुकानदार बाहर आ जाता है। इस दौरान दोनों लुटेरे दुकानदार पर डंडे से हमला करते है। दुकानदार उनको धक्का मारता है और वह भी अंदर से डंडा लेकर आ जाता है।
जिसके बाद जब वह उन पर हमला करता है तो दोनों मौके से फरार हो जाते है। घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने आज दोपहर लगभग 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह सैर के लिए सुबह गया हुआ था। इस दौरान उसका पेट खराब होने के कारण उसने दुकान खोली और दुकान के अंदर बने वाशरूम में चला गया।
तभी 2 एक्टिवा सवार युवक दुकान पर आए और दुकान के अंदर घुस गए। इस दौरान उन्होंने लूट की नीयत से उस पर तेज हथियार से हमला कर दिया। दुकान मालिक ने कहा कि चिल्लाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके चलते लुटेरे मौके से भाग गए। घायल हालत में दुकान मालिक को लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। पीड़ित दुकानदार ने हमलावर लुटेरों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।